महिला अध्यक्ष उत्तराखंड क्रांति दल प्रमिला रावत जी के नेतृत्व में एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को द्वारा जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से महिलाओं की बढ़ती असुरक्षा के संबंध में दिया गया l जोरदार नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए प्रमिला रावत ने कहा राज्य में वर्तमान समय में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है l महिलाओं और बच्चों पर दुष्कर्म, अत्याचार और शोषण कि मामलों में निरंतर इजाफा हो गया है l जिसको रोकने में वर्तमान राज्य सरकार असफल होती नजर आ रही है l हाल की रुड़की, सहसपुर और अन्य घटनाओं को देखें तो इन घटनाओं को सुनने के बाद महिलाओं और बच्चियों में भय व्याप्त हो गया l प्रत्येक परिवार के लोग अपने बच्चों और महिलाओं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं l आगे कार्यकारी जिला अध्यक्ष किरण रावत एडवोकेट ने कहा कि अपराधी इतनी बेरहमी से अपराध को अंजाम दे रहे हैं जैसे यह उनका अधिकार हो गया है और कानून व्यवस्था एक मजाक बनकर रह गई है l ऐसी घटनाएं महिलाओं और बच्चों ही नहीं पूरे सभ्य समाज के मानव के लिए अत्यंत खौफनाक है और अपराधी बेखौफ अपराध कर रहे हैं l इस प्रकार की घटनाओं से देवभूमि भी पूर्णतः अपराधियों के शिकंजे में फस गई है l देवभूमि में इस प्रकार की अपराधों का होना अत्यंत चिंताजनक है l देवभूमि को बचाने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए थे, किंतु वह अपराधियों को पकड़ने और घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने में असफल हो गई है l ऐसे में बिगड़ती कानून व्यवस्था भविष्य में उत्तराखंड के लिए बड़ा खतरा बन गई है l अगर कानून व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो यह राज्य जल्द ही अपराधियों की शरण स्थली बन जाएगा l अब तो घर से निकलते वक्त हर एक महिला के अंतर्मन में यही द्वंद चल रहा है कि कब कौन महिला किसी मनुष्य के रूप में भेड़िए के दुष्कर्म का शिकार हो जाए l यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है l आगे महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सुलोचना ने कहा हमारा उत्तराखंड राज्य जोकि देवभूमि है यहां पर भी महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी है बार-बार इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति से यह प्रतीत हो रहा है कि हमारी कानून व्यवस्था भी अब इन्हें रोकने में असफल हो गई है l उत्तराखंड क्रांति दल में स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को रोका नहीं गया तो इस पर बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा सरकार इस दिशा में तत्काल दिशा निर्देश जारी करें l कार्यक्रम में शकुंतला रावत, रेखा शर्मा, मिथिलेश चौहान, सरोज कश्यप, सरोज मेहर, अनीता, उत्तरा पंत बहुगुणा, कमला तोमर मीनाक्षी सिंह, नीलम रावत, केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, एनके गोसाई एडवोकेट, जिला अध्यक्ष देहरादून दीपक रावत, गणेश काला ,विपिन रावत, अशोक नेगी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे l
भवदीय
किरन रावत कश्यप
कार्यकारी जिला अध्यक्ष
एवं मीडिया प्रभारी जिला देहरादून