देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ एच. कोठारी की रिपोर्ट***दिनांक २५ जून, २०२२ को देहरादून हवाई अड्डे पर काउंटर टेररिस्ट कन्टिनजेंसी मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। विमानपत्तन पर परिधि दीवार तथा एयरसाइड परिचालन क्षेत्र के अतिरिक्त सिटी साइड की ओर से आतंकवादी हमले जैसी आपात स्थिति से निपटने हेतु की गयी तैयारियों का परीक्षण करने तथा वास्तविक खतरे से निपटने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई देहरादून एयरपोर्ट व उत्तराखंड पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ये अभ्यास किया जाता है। उक्त मॉक ड्रिल में उप कमांडेंट/सी. आई. एस. एफ. श्री वी. वी. एस. गौतम के नेतृत्व में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ए एस जी देहरादून के क्यू आर टी, विस्फोटक रोधी व श्वान दस्ता के साथ साथ उत्तराखंड पुलिस के आतंकवादी रोधी दस्ता (ए टी एस), विस्फोटक रोधी दस्ता, श्वान दस्ता, भारतीय विमानन प्राधिकरण देहरादून एयरपोर्ट, नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो, पी एच सी डोईवाला, हिमालयन अस्पताल, विभिन्न एयरलाइन्स के सुरक्षा प्रभारी व जॉली ग्रांट पुलिस चौकी के बल सदस्यों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर श्रीमती निवेदिता कुकरेती, भा. पु. से./उप महानिरीक्षक उत्तराखंड पुलिस ने मॉक अभ्यास के सफलतापूर्वक आयोजन पर सभी उपस्थित प्रतिभागियों को बधाई दी तथा इस प्रकार के अभ्यासों की आवृत्ति बढ़ाने का निर्देश दिया। श्री वी. वी. एस. गौतम, उप कमांडेंट, सी. आई. एस. एफ. ने सभी एजेंसियों की डी ब्रीफिंग के उपरांत सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।