देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़ चीफ एडवाइजर डॉ.सेमवाल***असमान की उड़ान पर उत्तराखंड की एक और बेटी , सपनों की उड़ान पूरी कर बनी एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर। जी हाँ उत्तराखंड के लिए आज एक अच्छी खबर है।समान की उड़ान पर उत्तराखंड की एक और बेटी , सपनों की उड़ान पूरी कर बनी एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर। जी हाँ उत्तराखंड के लिए आज एक अच्छी खबर है। हैदराबाद में हुई पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड की बेटी आस्था बिष्ट फ्लाइंग ऑफिसर बन गयी है। देहरादून की बनियावाला प्रेमनगर निवासी आस्था बिष्ट आज हैदराबाद से पास आउट होकर फ्लाइंग ऑफिसर बन गयी। आस्था बिष्ट के भाई सुभम बिष्ट भी सेना में कैप्टेन है। दोनों ही भाई बहनों का सेना के प्रति शुरुआत से ही रुझान रहा है। मां पिता की प्रेरणा और भाई के नक्शे कदम पर चलते हुए आस्था आज फ्लाइंग ऑफिसर बन गई है। इस मौके पर जब बेटी की पासिंग आउट परेड में मां पहुंची है तो खुशी का ठिकाना ना रहा। मां की आंखें भी खुशी से छलक उठी बेटी को अपने सपनों की उड़ान में उड़ते हुए देखना है। दरअसल बचपन से ही दोनों भाई बहनों का सपना रहा कि वे सेना में शामिल होंगे। पढ़ाई में भी दोनों काफी अच्छे रहे और शुरुआत से ही दोनों ने तैयारी भी की। पहले भाई सेना में भर्ती हुआ और अधिकारी बना और उसके बाद आज बहन ने भी अपने सपनों की उड़ान भर ली। उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि सेना के प्रति उत्तराखंड के बेटे बेटियों का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। वैसे तो सैनिक बाहुल्य प्रदेश उत्तराखंड युवाओं का रुझान हमेशा सही सेना के प्रति रहा है लेकिन अब उत्तराखंड की बेटियों का रुझान भी वायु सेना के प्रति लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। बेटी की सफलता पर आज परिवार और नाते रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। पिता मेहरबान सिंह बिष्ट खुद एक पूर्व सैनिक है और मां सुनीता बिष्ट एक ग्रहणी है। अपने पिता से ही दोनों बच्चों के भीतर सेना के प्रति जज्बा बना , और आज दोनों ही सफलता की उड़ान उड़ रहे हैं।