ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज**सुभाष चौहान की रिपोर्ट***Indo Nepal teacher game
बास्केटबॉल मैच में भारत ने नेपाल को 54/49से हराकर विजय प्राप्त की जिसमें जिसमें भारत के टीम के कप्तान सतीश कुमार ने 14 अंक धीरज कुमार 15 अंक चंद्रमोहन ने 14 अंक श्रवण कुमार ने 4 अंक
अरुण चौधरी 4 श्रवण कुमार मौर्य (मध्य प्रदेशने 4 सुजीत( मिर्जापुर) ने 3 अंक बनाए इस मैच के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय एवं उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री योगेश त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रांतीय महामंत्री नरेश कौशिक उत्तर प्रदेश के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष सिंह चौहान को करना था जिन की व्यस्तता के कारण वह उपस्थित नहीं हुए उनके प्रतिनिधि के रूप मे महाराज गंज जिला अध्यक्ष एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय संघ अध्यक्ष वाराणसी के जिलाध्यक्षविनोद कुमार उपाध्याय ने किया
एथलेटिक्स मैं 45 वर्ष के ऊपर में 200 की मीटर रेस में श्रवण कुमार पिंडरा के प्रथम स्थान प्राप्त किया और 800 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया डिसकस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
इसी इस ग्रुप में 100 मीटर 400 मीटर मैं सतीश कुमार मौर्य ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया 100 मीटर 200 मीटर में मनीषा सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया 31 से ऊपर के इस ग्रुप में रत्नमाला ने 100 मीटर में गोल्ड 200 में सिल्वर और 400 सिल्वर प्राप्त किया अरूण चौधरी 100सिल्वरप्राप्त किया