मोहन खत्री की रिपोर्ट***आज 12-06-2022को उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून के व्यस्त क्षेत्र कौलागढ में स्वास्थ्य सुविधाओ को बढाने के लिए मैडीमैक्स इमरजैंसी हास्पिटल का उदघाटन भाजपा के प्रदेश सचिव श्री आदित्य चौहान के हाथो फीता काट कर शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान श्री अनुज नौटियाल ने करते हुए बताया कि यह अस्पताल चौबीसो घंटे मरीजो के लिए खुला रहेगा। इसमें स्त्री रोग, बाल रोग, जनरल फिजीशियन व सर्जरी के विशेषज्ञ डाक्टर हर पल मौजूद रहेगे।।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य के भारतीय रेड क्रास सोसायटी के कोषाध्यक्ष, समाजसेवी, राज्य आंदोलनकारी श्री मोहन खत्री का उपस्थित जन समुदाय ने माल्यार्पण और शाल पहनाकर सम्मानित किया। श्री मोहन खत्री ने सम्मानित होने पर जन समुदाय का धन्यवाद दिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य लाभ की कामना की।इन्होने इस अस्पताल से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए बताया कि इससे कौलागढ, गढी, डाकरा, औएनजीसी, एफ आर आई, मसंदा वाला, फुलसनी, जामुन वाला, बाजावाला, बसंता वाला, आमवाला के लोगों को फायदा पहुंचेगे और उन्हें मरीज को लेकर भटकना नहीं पडेगा क्योंकि उन्हें अपने घर के पास ही इलाज की सुविधा कम खर्चे में मिल जायेगा।
इस अवसर पर सर्वश्री डा रौनक, डा विशाल गोयल, डा अरुणिमा गोयल, डा संजीव कुमार झा, डा विमल कुमार दीक्षित, तंजिला शाकिब, राकेश मिश्रा, आनंद, अशोक कुमार, दिनेश, मोहन खत्री, अनुज नौटियाल पूर्व प्रधान, आदित्य नौटियाल, देवेंद्र सिह चौहान आदि इस गौरवमय क्षण के साक्षी बने।