जनसंपर्क कर मतदाताओं से 31 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील

आशा कोठारी की रिपोर्ट

देहरादून प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को टनकपुर, उचौली गौठ, वनबसा, छीनीगोठ, गैडाखाली, आदि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से 31 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद चंपावत विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करना उनका पहला कर्तव्य होगा। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से उनकी ऐतिहासिक जीत होगी। चुनाव अभियान में पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी, जिलाध्यक्ष दीप पाठक के अलावा सरकार के मंत्री, विधायकों, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की ऐतिहासिक जीत के लिए जनसंपर्क अभियान कर वोट देने की अपील की। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी श्रीमती गीता धामी ने भी चंपावत विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार प्रचार कर मुख्यमंत्री की जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 7 नगर पंचायत बनबसा में पूर्व में स्थापित रहे रेवाराम बाल विद्या मंदिर क्षेत्र में आयोजित चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की गई। वही महिलाओं एवं व्यापारियों ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती हेमा जोशी, नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रेनू अग्रवाल आदि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उधर पल्सु गांव के ग्राम प्रधान हरीश जोशी नए क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा में जनसंपर्क कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चुनाव प्रचार किया। ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विजयी बनाने के साथ खुलकर समर्थन देने का आह्वान किया। इस दौरान रोशन राम, सागर कुमार, उषा देवी, लक्ष्मी देवी, खेमानंद जोशी आदि ग्रामीण भी उपस्थित थे। उधर हरीश कोठारी, राजेंद्र बिष्ट, शीशपाल दानू, वासुदेव भट्ट आदि ने भी चंपावत के ग्रामीण व पर्वतीय क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिक से अधिक संख्या में वोट देने के लिए जनता से अपील भी की।