आशा कोठारी की रिपोर्ट***डोईवाला। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग द्वारा भानियावाला जौलीग्रांट से ऋषिकेश तक राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के मामले को लेकर भानियावाला व्यापार मंडल का 24 अप्रैल से चल रहा धरना प्रदर्शन, क्रमिक अनशन फिलहाल वार्ता के बाद स्थगित कर लियागया है। व्यापार मंडल संघर्ष समिति के संयोजक प्यारेलाल कोठारी ने बताया कि इस संबंध में भानियावाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी के साथ उप जिलाधिकारी डोईवाला को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि भानियावाला में मार्ग के चौड़ीकरण के चलते क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे। वैकल्पिक मार्ग की मांग को लेकर स्थानीय दुकानदारों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों द्वारा 24 अप्रैल से भानियावाला चौक पर विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन चलाया जा रहा था। संयोजक प्यारेलाल कोठारी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक व डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, दुकानदारों से वार्ता की गई। उनके द्वारा इस मामले में ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। वही राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग से भी आश्वासन के बाद उन्होंने फिलहाल धरना प्रदर्शन स्थगित किया है। यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो व्यापारी बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।