देहरादून। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि यूनियन का अगले माह उत्तराखंड में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में जून माह में होने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर की जोरदार तैयारियां शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बिजनौर जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत ने हरिद्वार प्रशासन से तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजन करने की अनुमति ली गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को हरिद्वार स्थित वीआईपी घाट लाल कोठी के निकट होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों व किसानों से 12 जून से लेकर14 जून तक भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के तीन दिवसीय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान भी किया। उन्होंने बताया कि किसानों के हित में आयोजित इस सम्मेलन में केंद्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम स्थल लाल कोठी हरिद्वार के निरीक्षण के दौरान यूनियन के बिजनौर जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत, मंडल उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, मंडल महासचिव अम्बरीष चौधरी, मंडल प्रभारी जग्गन अली आदि पदाधिकारी भी उपस्थित थे।