उत्तराखंड पुलिस लाइन में एक दिवसीय वर्कशॉप चलाया गया

आज उत्तराखंड पुलिस लाइन में एक दिन का वर्क शॉप चलाया गया जिसमें उत्तराखंड में बढ़ते बलात्कार कैसे, सेक्सुअल हैरेंसमेंट एव पासको केस को लेकर बैठक हुई जिसमें डीजीपी अशोक कुमार एव कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि महिलाओं के प्रति उत्तराखंड पुलिस बहुत संवेदनशील है,,, उन्होंने बताया कि निर्भया कांड के बाद से ही महिलाओं से संबंधित कानून कानूनों में सुधार हुए हैं और पोक्सो एक्ट भी बना इसमें भी कई तरीके के संशोधन हुए हैं जिसके बारे में काफी कम लोगों और विवेचक को पता है क्योंकि काफी विवेचक पहले के भर्ती हैं और कानून नए हैं तो इसलिए उनमें इन कानूनों को लेकर प्रॉपर जानकारी हो इसको लेकर गृह मंत्रालय वी॰पी॰एन॰डी॰आर॰ ने इसी वर्ष नई s.o.p. जारी की है इसमें कहा गया है कि कानूनों से संबंधित जानकारी हर विवेचक तक पहुंचे और वह उनका अनुपालन सुनिश्चित करें और इसी संबंध में वनडे ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था… उत्तराखंड पुलिस के सभी विवेचक महिलाओं से जुड़े अपराध खासकर सेक्सुअल ऑफेंस बलात्कार छेड़खानी.. जैसे तमाम मामलों का निस्तारण कैसे करें इसकी ट्रेनिंग दी गई … महिला विवेचक द्वारा इस तरह के मामलों की जांच होती है और किस प्रकार से विचारों को इस प्रकार के मामले के प्रति संवेदनशील बनाया जाए इसके लिए कार्य किया गया

अशोक कुमार
उत्तराखंड डीजीपी

जसपाल राणा की रिपोर्ट