नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की उपासना की जाती है मां दुर्गा का आठवां स्वरूप महागौरी आदि शक्ति के नाम से पूजा जाता है दुर्गा सप्तशती के अनुसार जब देवता शुंभ निशुंभ से पराजित होकर मां के पास आए तो मां ने शुंभ निशुंभ से युद्ध कर उनका वध किया और देवताओं को बचाया
पुराणों के अनुसार महागौरी ने 8 वर्ष की आयु में भगवान शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए कठिन तपस्या की इस कारणवश नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की उपासना की जाती है मां की उपासना से सभी भक्तों के असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं भक्तों को मनचाहे वरदान मिलते हैं महागौरी को प्रसाद के रूप में हलवा काले चने पूरी कद्दू की सब्जी आलू की सब्जी नारियल आदि का भोग लगाकर कन्याओं का पूजन किया जाता है माना जाता है कन्याओं का पूजन करके मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है और संतान सुख की भी प्राप्ति होती है ……. जय माता महागौरी