रैडक्रास सोसायटी देहरादून के वाइस चेयरमैन सुभाष चौहान द्वारा आज मेहूवाला माफी व राजकीय जूनियर हाईस्कूल देवीपुर में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय की भोजन माता तथा मेहूवाला के कुछ महिला-पुरुषों को कम्बल, हाइजिन कीट, साबुन मास्क के साथ साथ मच्छरदानी का वितरण किया गया। इस अवसर पर जन-जागरूकता अभियान के तहत सभी से अपील की कि कोरोना महामारी का प्रकोप अभी समाप्त नहीं हुआ है जिसके लिए हमें साफ-सफाई के साथ साथ मास्क का प्रयोग करते हुए भीड भाड से बचाव करना चाहिए। विधालय के वरिष्ठ शिक्षक/सदस्य जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून उमेश चौहान ने जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून द्वारा समय-समय पर मानवता के प्रति समर्पित भाव से निस्वार्थ सेवा के लिए वाइस चेयरमैन सुभाष चौहान सहित जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून की मैनेजिंग कमेटी की प्रशंसा की। प्रधानाध्यापक श्री अजब सिंह सैनी ने कहा कि कोऱोनाकाल की भयावह स्थिति में जिस प्रकार जिला रैडक्रास वालिंटियर द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना किया लोगों को जागरूक किया गया उसके लिए जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून की समस्त टीम को बधाई। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नौशाद आलम,शिव कुमार चंदेल, महावीर सिंह, श्रीमती दया जोशी ,प्रेम सिंह गुसाईं तथा विरेन्द्र सिंह जी का विशेष सहयोग रहा।