देहरादून के ऐतिहासिक झंडे जी का जयकारों के साथ हुआ आरोहण झंडे जी को सुबह उतारा गया उन्हें दूध दही शहद गंगाजल आदि से स्नान कराकर उन पर गिलाफ चढ़ाते हुए मन्नत मांगते दर्शन भी किए दोपहर 3:30 बजे फूल की वर्षा कर के झंडे जी का आरोहण किया 9 फीट के झंडे जी को इस साल चढ़ाया गया सभी श्रद्धालुओं ने झंडे जी के दर्शन किए झंडे जी के दर्शन के लिए कोने-कोने से आए हजारों लोगों ने झंडे जी के दर्शन किए महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगत को आशीर्वाद दिया