नशा मुक्त उत्तराखंड – संस्कार युक्त उत्तराखंड के लिए आगे आया एन एस एस छरबा
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन इंटर कॉलेज के सीमित क्षेत्र संतोषी माता मंदिर राजकीय प्राथमिक विद्यालय छरबा लोअर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित डिफेंस पब्लिक स्कूल के आसपास घर घर में जाकर नशा मुक्त उत्तराखंड के लिए संकल्प पत्र भरवाए और लोगों से निवेदन किया कि वे नशे से दूर रहें स्वयंसेवी ओके इस कार्य को अभिभावकों ग्राम वासियों व प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा सराहा गया महाशिवरात्रि के पर्व पर स्वयंसेवी ओके इस कार्य को सभी ने आश्चर्य से देखा कि आज यह छात्र घर-घर व सड़कों पर क्यों जा रहे हैं संकल्प पत्र भरवाने के साथी जन जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसमें नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड शराब पार्टी बंद करो धूम्रपान बंद करो एनएसएस का एक ही नारा नशा मुक्त हो देश हमारा आदि नारों से आम जनमानस नई पीढ़ी के लिए चेतावनी के रूप में इसे देख रहा था सड़कों पर विभिन्न महानुभाव के द्वारा इस प्रयास को सराहा गया।
महाशिवरात्रि के इस त्योहार पर मार्ग पर जा रही अनुनाद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता रावत ने अपनी गाड़ी रोक कर कार्यक्रम अधिकारी व स्वयं सेवकों की अत्यंत सराहना की और कहा कि आपके द्वारा किया गया यह कार्य सम्मान देने के योग्य है स्वयंसेवी का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया कर रहे थे।
इस अवसर पर सत्यम वंश लक्ष्य शर्मा नदीम अली शहबाज अब्दुल कादिर प्रत्यक्ष कुमार अयान अंसारी सुजल साहनी सिमरन सलोनी सकलानी अर्चना सकलानी सोनम कुमारी राबिया ज्योति खुशी हिमानी रानी नंदिनी सोनम मंजुला रानी अनीशा आनंदी गोपाल सिंह अजीमा खुशबू गीता रावत तोसी एवं खजान सिंह आदि उपस्थित रहे