नशा मुक्त अभियान

विशेष शिविर के बाद अलग पहचान होगी एन एस एस स्वयंसेवियों की – सुनीता रावत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून के द्वारा स्वयंसेवियों का सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस में नशा मुक्ति अभियान के संकल्प पत्र भरवाने के साथ ही बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया गया अनुनाद पब्लिक स्कूल चांदपुर देहरादून की प्रधानाचार्य सुनीता रावत ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि आपके अंदर एक जज्बा होना चाहिए जिससे आप अपने जीवन में उस दिशा में कार्य करते हुए सफल हो सके उन्होंने कहा कि उन्हें सभी बच्चों से मिलकर बहुत अच्छा लगा बच्चे प्रेरित थे और प्रश्नों के सही उत्तर दे रहे थे मुझे ऐसा लगता है कि इस तरह हमारी युवा पीढ़ी अच्छी बनेगी वह देश का विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी उन्होंने कहा कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर के पश्चात यह छात्र एवं छात्राएं अन्य की अपेक्षा एक अलग पहचान बनाएंगे ऐसा प्रतीत हो रहा है स्वयंसेवकों द्वारा अपना परिचय देते हुए अपने जीवन के उद्देश्यों को भी सभी के सम्मुख रखा गया सभी स्वयंसेवक इन दिनों में एक दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार करना उनके साथ रहना और रहती हुए एक बेहतरीन जीवन निर्वाह करती हुए सही दिशा में चलने का प्रयास करना सीख रहे हैं कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि शिविर के दौरान नशा मुक्ति अभियान के अतिरिक्त अच्छे आचरण और व्यवहार की ओर छात्रों को जागरूक किया जा रहा है स्वच्छता अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पॉलीथिन उन्मूलन पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण कैरियर काउंसलिंग महापुरुषों कि जीवन की प्रेरणा दायक कहानियों संस्मरण इत्यादि पर भी निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है