डंपिंग प्लेजर बींस से स्वच्छता को मिलेगी मजबूती नियर सुनील उनियाल गामा

डंपिंग प्लेसर बिन्स से स्वच्छता को मिलेगी मजबूती:- मेयर सुनील उनियाल गामा।

नगर निगम देहरादून सदैव ही नई तकनीक को अडॉप्ट कर शहर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने हेतु प्रयत्नशील रहता है।

आज इसी कड़ी में जीएमएस रोड पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने डंपिंग प्लेसर बिन्स का शुभारंभ किया। इस नई व्यवस्था के अस्तित्व में आने से बड़े कूड़ा वाहन बिना कूड़ा बिन्स को डिस्प्लेस किए हुए बिन्स से हाइड्रोलिक तकनीक के माध्यम से कूड़े का निस्तारण करेंगे।

इस तरह से पांच स्थानों पर यह व्यवस्था शुरू की गई है।

1-चोर खाला
2-बल्लूपुर चौक
3-जीएमएस रोड
4-कमला पैलेस
5-शिमला बायपास

पोर्टेबल डी पी बिन का उद्घाटन किया गया जो कि ट्रायल बेस पर शुरू किया गया, जिसको की उसी स्थान पर खाली किया जा सकता है। रिफ्यूज कंपैक्टर वाहन के द्वारा हाइड्रोलिक तकनीक के माध्यम से कूड़े का निस्तारण सुनिश्चित होगा।

इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री अभिषेक रोहिल्ला जी ,वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सिंह, श्री सोनू कुमार तथा नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।