75 सैनिकों ने देश की सेवा के साथ साथ भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से रक्तदान महादान में महत्वपूर्ण योगदान दिया

भारतीय रैडक्रास सोसायटी शाखा जनपद देहरादून द्वारा 614 Eme Bm कैंट क्लेमेनटाउन देहरादून के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मेज़र, कर्नल सहित यूनिट से जुड़े 75 सैनिकों ने शिविर के माध्यम से रक्तदान कर देश की सेवा के साथ साथ रक्तदान महादान को चरितार्थ करने का सराहनीय कार्य मानवता के प्रति कर देश सेवा की भावना जागृत करने का प्रयास किया। आज के रक्त दान शिविर में विशेष रूप से शामिल जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून की कर्मठ सुयोग्य जिला सचिव श्रीमती कल्पना बिष्ट, जिला रैडक्रास सोसायटी के चैयरमेन डॉ एम एस अंसारी के कुशल नेतृत्व में माह के अंतिम दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर लगाकर जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून द्वारा मानवता के प्रति सराहनीय कार्य किया। इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन सुभाष सिंह चौहान ने रक्त दान शिविर आयोजित करने के लिए जिला सचिव श्रीमती कल्पना बिष्ट जिला चैयरमेन डॉ एम एस अंसारी सहित राजकीय दून मैडिकल कॉलेज की पूरी टीम सहित रक्त दाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। जिला सचिव श्रीमती कल्पना बिष्ट द्वारा शिविर में दून चिकित्सालय में रक्त की कमी को दूर करने के प्रयास के लिए 614Eme.bmकेप्रति आभार व्यक्त किया। शिविर समापन पर जिला चैयरमेन डॉ एम एस अंसारी ने शिविर की सफलता के लिए सभी सम्मानित रक्तदान करने वाले सैनिकों की तारीफ करते हुए कैम्प में शामिल श्री मोहन खत्री राज्य कोषाध्यक्ष भारतीय रैडक्रास सोसायटी उत्तराखंड, जगवीर सिंह रावत, अन्य सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।