एन एस एस में होता है युवाओं का सर्वांगीण विकास – रामबाबू विमल
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून के द्वारा एन एस एस सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमल सिंह राठौर विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष जयपाल सिंह एवं प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने विद्या की देवी सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में शैक्षिक क्रियाकलापों के अतिरिक्त जो भी गतिविधियां शामिल होती हैं उनमें राष्ट्रीय सेवा योजना का अलग महत्व है जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हैं।
मुख्य अतिथि कमल सिंह राठौर ने स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों व भाषण की सराहना की और आशा की है कि सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि जयपाल सिंह ने कहा कि विगत वर्षों में स्वयंसेवकों द्वारा नशा मुक्ति अभियान व स्वास्थ्य स्वच्छता के प्रति जो प्रयास किए गए वे अत्यंत सराहनीय रहे।
वरिष्ठ प्रवक्ता गिरीश चंद्र गॉड ने वसुधैव कुटुंबकम को भारत की संस्कृति का संदेश देते हुए स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं में भारतीयता का गुण विकसित होने की आशा व्यक्त की है। उद्घाटन समारोह का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी “नशा मुक्त उत्तराखंड – संस्कार युक्त उत्तराखंड” विषय पर सात दिवसीय शिविर लगाया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत के हजारों निवासियों को संकल्प दिलवाते हुए स्वयंसेवकों द्वारा संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान आदि के माध्यम से सेवित क्षेत्र को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा
उद्घाटन समारोह में अतिथियों का स्वागत सिमरन नंदिनी सत्यम अजीमा राबिया सोनम अतिथियों को बैज लगाकर वह बुके भेंट कर उनका स्वागत किया
इस अवसर पर मनमोहन सिंह चौहान महेश कुमार ओझा गिरीश चंद्र गौड़ प्रेम प्रकाश शुक्ला जगदीश सिंह चौहान मोहिनी यादव रीना चौहान कांता रावत मंजुला अनीशा आनंदी विनोद कुमार पाठक अनूप कुमार अग्निहोत्री मेहरबान सिंह कैंतूरा राजेंद्र सिंह नेगी शिव प्रसाद खंतवाल मनोज रावत शत्रुघन सिंह नेगी खजान सिंह गोपाल सिंह अंकुश चौहान आदि उपस्थित रहे