प्रकाशनार्थ
देहरादून राजकीय मेडीकल कालेज देहरादून में रैणी आपदा तपोवन जोशीमठ चमोली में मारे गये लोगों के 1 वर्ष पूर्ण होनें की याद में आज राज्य के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोहन सिंह खत्री कोषाध्यक्ष भारतीय रेड का्रॅस सोसाईटी उत्तराखण्ड शाखा द्वारा राजकीय मेडीकल कॉलेज देहरादून में रक्त की कमी के चलते आंशिक पूर्ति हेतु रक्तदान करवाया गया।
श्री मोहन खत्री द्वारा लोंगों से आहवाहन किया की रक्तदान एक महानदान है तथा कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए भी रक्तदान करना आवश्यक हो गया है।
उन्होनें कहा की किसी तत्काल व गंभीर आवश्यकता के लिए ब्लड बैंक में रक्त का संग्रह करके रखना चाहिए। उन लोगों को रक्त देने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करें जो स्वस्थ होने के बाद भी रक्तदान में रुचि नहीं ले रहे हैं। उन लोगों को भी स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करें जो केवल अपने मित्रों और रिश्तेदारों को ही रक्तदान करते हैं।
रक्तदान करना जीवन बचाने की प्रक्रिया में मानवता का महत्वपूर्ण भाग है।
रक्तदान करनें वालों में प्रकाश सिंह चौहान, दीपक चौहान, मनोज चौहान, संजय रावत, रामकृष्ण चौहान, सहित अन्य लोंगांे नें रक्तदान किया।
(मोहन खत्री)
उत्तराखण्ड कोषाध्यक्ष
भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी