मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरु रविदास जयंती पर समस्त देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरू रविदास जयन्ती पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ’’संत शिरोमणि रविदास ने समाज में समानता की आवाज उठाने व हमेशा समता मूलक समाज की स्थापना का संदेश दिया। वह सदैव भगवान की भक्ति में लीन रहते थे। उनसे हमें समाज में आपसी भाईचारा, शांति, प्रेम, समानता का माहौल तैयार करने के लिए उनके जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। संत रविवास जी बहुत ही धार्मिक स्वभाव के महान ज्ञानी व संत थे। उन्होंने भगवान की भक्ति में अपना जीवन समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। वह भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। उनकी शिक्षाएं आज समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।

हरीश कोठारी मुख्यमंत्री मीडिया कोऑर्डिनेटर