महाकाल बाबा उज्जैन के प्रकट दिवस के अवसर पर महाकाल भैरव अखाड़ा देव भूमि उत्तराखंड द्वारा अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं

महाकाल बाबा उज्जैन के प्रकट दिवस के अवसर पर महाकाल भैरव अखाड़ा देव भूमि उत्तराखंड द्वारा अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं बाबा के प्रकट दिवस के प्रथम दिवस पर 26 जनवरी को सुंदरकांड का पाठ भजन पूजन कीर्तन करने के उपरांत बाबा के शिक्षकों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया ,श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर त्रयंबक सेमवाल के नेतृत्व में एक हफ्ते तक बाबा का प्रकट दिवस मनाया जाएगा ,जिसमें प्रतिदिन निम्नलिखित कार्यक्रम किए जाएंगे ,गरीब छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी वितरण ,कुष्ठ आश्रम में फल एवं भोजन वितरण ,त्रिवेणी घाट में साधु संन्यासियों को प्रातः काल में चाय और बिस्कुट का वितरण ,आदि मुख्य है ,इसी प्रकार जनपद रुद्रप्रयाग में महामंडलेश्वर 1008 श्री ओमप्रकाश केदारखंड जी द्वारा देव बाबा का प्राकट्य दिवस पूजा अर्चना और भजन के साथ मनाया जा रहा है ,श्री 1008 साध्वी महामंडलेश्वर जयंती रावत द्वारा महाकाल बाबा का प्राकट्य दिवस देहरादून में भजन पूजन कीर्तन और भंडारे के माध्यम से मनाया जा रहा है ,इन सभी कार्यक्रमों में श्री 1008 महामंडलेश्वर डॉ अशोक शर्मा ,श्री 1008 महामंडलेश्वर त्रिलोचन सेमवाल तन मन धन से सम्मिलित रहे ,31 जनवरी को इस कार्यक्रम का भंडारे के साथ समापन हो जाएगा । उल्लेखनीय है कि हर साल बाबा के प्रकट दिवस 26 जनवरी से 31 जनवरी तक 1 सप्ताह उत्तराखंड में यह कार्यक्रम पूर्ण श्रद्धा विश्वास और भव्य रूप से मनाया जाएगा ,श्री 1008 डॉ त्र्यंबक सेमवाल आचार्य महामंडलेश्वर ने बताया ,एक संयोग है ऐसे दिन उत्तराखंड में महाकाल भैरव अखाड़े का भी उद्भव हुआ था ,इसलिए उत्तराखंड में महाकाल भैरव अखाड़े का स्थापना दिवस भी हर वर्ष 26 जनवरी को ही मनाया जाएगा ।