भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा जनपद देहरादून के वाइस चेयरमैन सुभाष सिंह चौहान द्वारा असहाय लोगों को समान वितरित किया गया

बुस्टर डोज के साथ राहत सामग्री वितरित की गई : भारतीय रैडक्रास सोसायटी शाखा जनपद देहरादून के वाइस चेयरमैन सुभाष सिंह चौहान द्वारा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहूवाला माफी केन्द्र पर बुस्टर डोज लगवाने के साथ गरीब असहाय लोगों को सर्दी व कोरोनावायरस की तीसरी लहर से बचाव के लिए कम्बल, हाइजिन कीट, मच्छरदानी,मास्क, सैनटाइज वितरित किए गए। इस अवसर पर जनजागरण अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य हेल्थ एवं वेलनेस सैंटर मेहूवाला माफी में बुस्टर डोज व कोरोनावायरस के टीके लगवाने वाले लोगों को संबोधित करते हुए वाइस चेयरमैन सुभाष सिंह चौहान ने तीसरी लहर से बचाव के उपाय बताते हुए अपील की कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोनावायरस से बचाव के टीके नहीं लगवाये है वो अपने नजदीक हैल्थ सैंटर में जाकर लगवाया लें। चौहान ने बुस्टर डोज के पात्र सिनियर सिटिजन को बुस्टर डोज के लिए प्रेरित करने का आह्वान करते हुए शासन – सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर डॉ प्रदीप कांडपाल (एम ओ) ने अपने सम्बोधन में जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून द्वारा कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए पहली, दूसरी लहर में जिस तरह सराहनीय कार्य किया गया उसी तरह तीसरी लहर के दस्तक देते हीं जुटकर मानवता के प्रति कार्य करने में जुटे हुए हैं उसके लिए जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून बधाई की पात्र है। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सोनू मीणा, फार्मेसिस्ट मुकेश कुमार,स्टाफ नर्स गीता भट्ट तथा एन०एम०एस० – श्री सूरज सिंह रावत जी का सराहनीय सहयोग रहा।