गांधी व्यक्ति नहीं एक विचारधारा है

गांधी व्यक्ति नही एक विचारधारा ही है जो हमेशा जिंदा रहेगी – जोशी । दे.दून : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर मनरेगा कांग्रेस की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव महेश जोशी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि महात्मा गांधी एक विचार धारा है जिसका अनुसरण सम्पूर्ण विश्व कर रहा है। उन्होंने जीवन पर्यन्त सत्य अहिंसा का संदेश दिया और समाज में व्याप्त वैमनश्य की भावना मिटाने जाति धर्म ऊंच नीचमें बंटे समाज को एक करने का कार्य किया और समाज के दबे कुचले वर्ग जिन्हे हीन भावना छुआछूत से व्यवहार किया जाता था उन्हें हरिजन कह कर उनका सम्मान दिया ।और एकता का संदेश देकर आजादी की लड़ाई में एकजुट करने का कार्य किया । इस अवसर पर मनरेगा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पूर्व पार्षद दीप सिंह चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी भारत की खुशहाली को ग्रामीण भारत के विकास पर जोर देते थे ।गांधी जी कहते थे राष्ट्र की खुशहाली का रास्ता गांव से होकर गुजरता है । गांधी जी कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर उन्हें स्वाबलंबी बनाया जा सकता है । इसी का अनुसरण करते हुए कांग्रेस ने मनरेगा के तहत सौ दिन के रोजगार की गारंटी दी जिससे गांवो की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके । कोरोना काल में मनरेगा के तहत हजारों लोगों को रोजगार दिया गया जिससे उन्हें आर्थिक लाभ मिला । इस अवसर पर ज्योति जोशी ,मोहन डिमरी, टोनी,सुनीता चौहान, सरला, दीप्ति,विनीता चौहान,किरण,हिमांशु ,मयंक,लक्ष्मण सिंह आदि ने गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।