एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वॉच की विमर्श बैठक संपन्न धनबल व बाहुबल के खिलाफ जनता व सिविल सोसायटी को लामबंद करने का संघन अभियान प्रारम्भ

एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वॉच की विमर्श बैठक सम्पन्न। धनबल व बाहुबल के खिलाफ जनता व सिविल सोसाइटी को लामबंद करेने का सघन अभियान प्रारम्भ।

देहरादून 30.01.2022 भारत मे चुनाव सुधार के पक्ष मे क्रियाशील संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) एवं प्रादेशिक इकाई उत्तराखंड इलेक्शन वॉच ने आज यहाँ परेड ग्राउंड स्थित उज्ज्वल रेस्टोरेंट मे विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों से वार्ता दौर प्रारम्भ करते हुए धनबल व बाहुबल के खिलाफ मतदाता जागरूकता अभियान (voter awareness campaign) की शुरुआत कर दी। आज बैठक मे एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के प्रदेश समन्वयक ‘सैनिक शिरोमणि’ मनोज ध्यानी, वन यूके उत्तराखंड की केंद्रीय सदस्य पूजा चमोली, आरटीआई क्लब उत्तराखंड के महासचिव अमर सिंह धुंता, सेल्फ फाइनेंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ उत्तराखंड के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्राउड पहाड़ी संगठन के अध्यक्ष गणेश धामी, फ्री स्माइल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि त्यागी, उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संघ के संयोजक व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रविंद्र प्रधान, विजय सिंह, संयुक्त नागरिक संस्था के सत्यप्रकाश चौहान, प्रखर समाज सेविका सुमन डोभाल काला व प्रदीप कुमार गैरोला, निस्वार्थ सामाजिक संगठन के किरण बोठियाल, युवा सचेतक विनीत कुमार, सचिन डोभाल आदि विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने विमर्श कर तय किया कि राजनीती मे बढ़ता धनबल व बाहुबल का प्रभाव खतरनाक रुप धारण करने लगा है। बैठक मे प्रदेश के तराई क्षेत्रों मे मतदाता जागरूकता अभियान के लिये व्यापक रणनीति विकसित की गई है। बैठक मे यह भी तय किया गया कि जल्दी ही एडीआर प्रदेश के विधानसभा चुनाव मे खडे प्रत्याशियों पर विस्तृत रिपोर्ट को जारी करके जनता के बीच पहुंचाना प्रारम्भ कर देगा ताकि वोटर अपना वोट साफ सुथरे उम्मीदवारों के पक्ष मे करे अथवा नोटा को भी विकल्प के रुप मे चुन सकें। बैठक मे इस बात पर जोर दिया गया कि उत्तराखंड मे वोटर जागरूकता के लिये प्रतिष्ठित समाज सेवियों व संस्कृतिकर्मियों के द्वारा मतदाता जागरूकता संदेश भी अभिप्रासारित किये जायेंगे। एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के समन्वयक ने बताया कि इस बाबत तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैँ। एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वॉच ने बैठक मे तय किया कि जल्दी ही अभियान दल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर इस बात पर कार्रवाई की मांग करेगा कि प्रदेश के सभी राजनीतिक दल माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मुख्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों की सूचना को सार्वजनिक करें व आदेश की अवहेलना की दिशा मे उनपर कार्रवाई सुनिश्चित हो।

प्रदेश समन्वयक, एडीआर -उत्तराखंड इलेक्शन वॉच, +91 9756201936
www.adrindia.org
www.myneta.info
कृपया MyNeta ऐप्प को गूगल से डाउनलोड करें।